JANJGIR CHAMPA NEWS: तपसी बाबा आश्रम डोंगा घाट, चांपा पहुंचे राजे महन्त जी।

 JANJGIR CHAMPA NEWS:  जिला -जांजगीर चांपा की जीवन दायनी नदी हसदेव के पावन तट पर स्थित आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र – तपसी बाबा डोंगा घाट, चांपा के महन्त  नरोत्तमदास जी महराज के ब्रम्हलीन होने

के पश्चात तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में प्रदेश एवं अन्य प्रान्तों से सन्त – महात्मा पधारे हुए हैं।

इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये  दूधाधारी मठ, रायपुर एवं  शिवरीनारायण मठ के पीठाधीश्वर राजे महन्त रामसुन्दरदास जी महराज डोंगा घाट, चांपा पहुंचे।

विदित हो कि इस धार्मिक स्थल का निर्माण प्रसिद्ध तपसी बाबा जी के द्वारा किया गया है।

इन्हें भी पढ़े