गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर सतनाम संदेश शोभा यात्रा का आयोजन
(रौनक साहू)
BALODABAZAR । 17 दिसम्बर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर समस्त सतनामी समाज बलौदाबाजार (BALODA BAZAR) द्वारा विगत वर्षों की भांति भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा महंत नयन दास स्मृति स्थल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण किया जाएगा।
बता दें कि गुरु घासीदास बाबा ने भेदभाव और ऊंच-नीच को दूर करने के लिए मनखे मनखे एक सामान यानि कि सभी इंसान एक सामान बराबर हैं का संदेश दिया था। शोभा यात्रा में बाबा की जयंती पर उनके अनुयायी गुरु घासीदास बाबा का यही संदेश दुहराएँगे।









