13 लाख की लूट का जशपुर पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
(बबलू तिवारी)
जशपुर। दिनांक 02.12.25 को प्रार्थी सुभाष देव कुमार उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मंग़राव, थाना कछवन, जिला रोहतास ( बिहार) जो कि वर्तमान में पत्थलगांव के व्यापारी रमेश अग्रवाल के ट्रक क्रमांक CG -14-MT -6190 का ड्राईवर है ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 30.11.25 को पत्थलगांव से गुड़ भरकर रांची झारखंड ले कर गया था, वहां माल खाली कर, दिनांक 01.12.25 को शिवम् छापरिया की दुकान से, मालिक के कहने पर 10 लाख रु नगद, व एक अन्य व्यापारी नीलेश मिश्रा की दुकान से 03 लाख रु, कुल 13 लाख रु नगद लेकर, रांची के पंडरा से आलू लोड कर, कुनकुरी, पत्थलगांव के लिए वापस निकला था, रात्रि होने पर झारखंड के रायडीह पेट्रोल पंप में रुक गया, फिर दिनांक 02.12.25 को सुबह लगभग 05.00 बजे कुनकुरी पत्थलगांव के लिए निकाला था, सुबह करीबन 06.00 बजे वह लघु शंका हेतु, बालाछापर के पावर हाउस के पास नेशनल हाइवे 43 में ट्रक को खड़ी कर, नीचे उतरा था, उसी दौरान पीछे से चार व्यक्ति आए, उससे मारपीट करते हुए, रुपए के बारे में पूछने लगे, प्रार्थी के द्वारा रुपए के संबंध में अनभिज्ञता जताने पर, उक्त व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले जा रहा था,तभी उनमें से दो व्यक्ति ट्रक के केबिन में चढ़ गए, व केबिन में सीट के नीचे झोले में रखे रुपए को ढूंढकर, काम हो गया कहते हुए, एक अल्टो जैसी कार में बैठ कर फरार हो गए, प्रार्थी के द्वारा घटना के संबंध में अपने मालिक को भी मोबाइल फोन के माध्यम से बताया गया, प्रार्थी ड्राईवर के द्वारा आरोपियों को देखने के बाद पहचान लेने की बात भी कही गई।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 309(6),351(1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया था।
चूंकि मामला लाखों की लूट से संबंधित था, अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस के द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राईवर के बयान के आधार पर मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही थी, साथ ही उक्त दिनांक को आस पास संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की पता साजी हेतु, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, व पुलिस के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है, इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध अल्टो कार की लिंक मिली, पुलिस के द्वारा जब संदिग्ध अल्टो कार के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि संदिग्ध अल्टो कार गढ़वा झारखंड निवासी पवन कुमार पासवान की है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर गढ़वा झारखंड भेजा गया,पुलिस के द्वारा जब गढ़वा झारखंड में संदिग्ध पवन कुमार पासवान के गृह ग्राम कदालिया में जाकर जांच की गई , पता चला कि उक्त संदेही अपने जिला गढ़वा झारखंड स्थित गृह ग्राम में है, व आवश्यकता से अधिक रुपए खर्च कर रहा है, जिस पर जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा संदेह होने पर संदिग्ध पवन कुमार पासवान को ग्राम कदालिया, जिला गढ़वा झारखंड से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस के द्वारा प्रार्थी ट्रक ड्राईवर संतोष देव कुमार के माध्यम से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष संदिग्ध पवन कुमार पासवान की पहचान की कार्यवाही की गई, तब प्रार्थी ट्रक ड्राईवर ने आरोपी पवन कुमार पासवान को पहचान लिया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी पवन कुमार पासवान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उक्त घटना दिनांक को वह अपने अन्य चार साथियों के साथ , रांची से ही ट्रक से रुपए लूटने का प्लान बनाया गया था, उन्हें मालूम था कि ट्रक ड्राइवर के पास काफी रुपए है, जिसके सम्बन्ध में, उन्होंने पहले ही रेकी कर ली थी, इसके पश्चात वे रांची से ही एक अल्टो कार से ट्रक का पीछा कर रहे थे, तभी जशपुर के बालछापर के पास ट्रक ड्राईवर के द्वारा ट्रक को रोड में खड़ा कर नीचे उतरने पर, उनके द्वारा मौका पाकर, ट्रक ड्राईवर से मारपीट करते हुए, ट्रक में रखे रुपए को ले लिया गया था, लूटे गए रुपए में से, उसे हिस्से के तौर पर 01 लाख 50 हजार रु मिला था, जिसमें 01 लाख 15 हजार रु को उसके द्वारा खर्च कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी पवन कुमार पासवान के कब्जे से लुटे गए रुपए में से 29000रु को जप्त कर लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी पवन कुमार पासवान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस घटना के अन्य सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है, पुलिस के द्वारा आरोपी पवन कुमार पासवान की निशानदेही पर, घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जो कि फरार है, पुलिस के द्वारा उनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा व आरक्षक मुकेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर के बालछापर में ट्रक से 13 लाख रु की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गढ़वा झारखंड से हिरासत में लेकर, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया गया है, जो कि फरार है, पता साजी जारी है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।


