ANUPPUR NEWS:पत्रकारों ने अनिल दुबे और गणेश रजक की माता को दी श्रद्धांजलि

सूरज शुक्ला/संवाददाता
ANUPPUR NEWS: पुष्पराजगढ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुबे के हृदयाघात ( HEART ATTACK) से हुए दुखद आकस्मिक निधन एवं कुछ दिन पूर्व पत्रकार गणेश रजक की माता प्रेमवती रजक की मृत्यु से दुखी जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजेन्द्रग्राम के पत्रकार अनिल दुबे की 31 जनवरी की दोपहर हृदयाघात से मौत हो गयी। युवा पत्रकार के आकस्मिक निधन से जिले के पत्रकारों में शोक है। 01 फरवरी को जनसंपर्क कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे, मनोज द्विवेदी, राजनारायण द्विवेदी, अजय मिश्रा, चैतन्य मिश्रा, अजीत मिश्रा, किशोर सोनी, गणेश रजक, पुष्पेन्द्र रजक, हिमांशू बियाणी, रजनीश तिवारी, कमलेश द्विवेदी, गिरीश राठौर, फूलचन्द के साथ अन्य पत्रकारों ने स्व अनिल दुबे और गणेश रजक की माता जी की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।