न्यायाधीश और अधिवक्ताओ ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया पौधा

(हेमंत बघेल)
कसडोल। नेशनल लोक अदालत के मौके पर व्यवहार न्यायालय कसडोल एवं अधिकारी कर्मचारी हेतु आवंटित भूमि ग्राम गोरधा में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी कसडोल बृजेश राय की अध्यक्षता में 13 जुलाई शनिवार को आम, कटहल, नीम, जामुन, सिंदूर एवं अन्य छायादार वृक्ष लगाकर उसे ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की महती योजना एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों सहित आम जनता द्वारा जगह जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है इसी कड़ी में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर अभिभाषक संघ कसडोल के अध्यक्ष बलराम साहू, सचिव उदित निषाद, अधिवक्ता देवचरण पटेल, गायत्री कैवर्त, अनुराग मिश्रा, पुनेश्वरनाथ मिश्रा, मोहन महेंद्र, धनंजय अजगले, व्यवहार न्यायालय कसडोल के नायब नजीर प्रमोद कुमार मानिकपुरी, साक्ष्य लेखक लोकेश कुमार निर्मलकर, आदेशिका लेखक राजू डहरिया, दफ्तरी होल सिंह ध्रुव, भृत्य पवन कुमार मिरी, थाना कसडोल के आरक्षक हिमांशु सायतोड़े एवं राजेश नवरंगे उपस्थित थे।