नगर टुण्डरा में कब्बडी प्रतियोगिता प्रारंभ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। मां चण्डी की नगरी में एवं चण्डी के प्रांगण में एक दिवसीय अधिकतम 56 किलो ग्राम वर्ग का एक दिवसीय कबड्डी
प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 6 वां आयोजन किया गया है जिसमें काफी दूर दराज से कब्बडी खेल प्रेमी लगभग 65 टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है 14 सितम्बर को दोपहर भब्य शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वय कृष्णकुमार मिरी ए्वं छतराम साहू मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष मोती सा हू, राजमहंत पी के घृतलहरे,होलिका कैवर्त्य पटवारी ,कोच झाडूराम बारले खेल शिक्षक,सतीश साहू,राजस्व निरीक्षक स्माईल खान एवं आयोजकों,दर्शकों के गरिमामयी उपस्थिति में पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार 7001 रुपये ,द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये ,त्रितीय पुरस्कार 3002 रूपये , चतुर्थ पुरस्कार 2001 रुपये , पंचम पुरस्कार1001 रुपये ,षष्ठम पुरस्कार,701 रुपये निर्धारित किया गया है।आयोजन समिति का नाम जय मां चंडी टुण्डरा कब्बड्डी टीम है जिसमें अभय वर्मा,तुषार पटेल ,हेमंत कर्ष,अरिन साहू,विजय केंवट,हेमंत देवांगन,रविशंकर विश्वकर्मा, योगेश पटेल,चमन साहू,रमाकांत देवांगन,राजकुमार यादव,पुष्पेंद्र केंवट,किशोर देवांगन,निलेश,सुनीत,पंकज,मनीष,विनय,कृष्णा,विकास,अविनाश,कृष्णा पटेल ,समीर शामिल है।विशेष सहयोगी के रूप में मोती साहू ,शिव साहू,कंचन पटेल,रामनारायण साहू,दामोदर कर्ष,गोपाल विश्वकर्मा,सतीश साहू,दीपक वर्मा,प्रदीप पटेल ,संतोष धीवर आदि रहे। नगर में खेल प्रतिभा को बढाये रखने के लिये जन सहयोग से इस महति आयोजन को हर साल कराया जा रहा है।जगदीशपुर , नवागढ बेमेतरा,राजपुरा ,लोहर्सी सोन, पचरी, खरसेना डभरा,कैथा,बिलटिकरी, तुलसी,धाराशिव,पौनी,पकरिया,दुम्हानी ,लोहारपाली,चोरभट्ठी आदि गांवों से प्रतिभावान टीम पहुंचे हैं ।समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी रहा है।

इन्हें भी पढ़े