डीआरएस महाविद्यालय कसडोल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, सेनाओं के पराक्रम को किया याद
(रौनक साहू)
कसडोल। 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शासकीय दौलतराम शर्मा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भारत की सेना के शौर्य पर महाविद्यालय मे छात्र छात्राओं सहित प्राध्यापकों द्वारा चर्चा-परिचर्या का आयोजन किया गया।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पुनेश्वर नाथ मिश्रा, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.डी. साहू रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर प्रान्त के कारगिल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत पाकिस्तान की सेनाओं के मध्य लड़ा गया। जिसमें भारत की सेना ने 26 जुलाई 1999 को विजय हासिल किया। जिसके याद में सेना के शौर्य को याद किया जाता है, कार्यक्रम की प्रस्तावना रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी श्री बर्मन ने रखा और अनेक देशभक्ति गीत कविता के माध्यम से सेना के शौर्य पर अपनी श्रद्धाजंलि व्यक्ति किया। मुख्य अतिथि श्री मिश्रा जी ने बताया कि 26 जुलाई का दिन उन वीरों को याद करने का दिवस है जिन्होंने प्रतिकूल परिस्तिथि मे होकर पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई 3 महीने चले इस युध्द में भारतीय सेना भारतमाता का मान बढ़ाया। आज देश के युवाओं को देश के सेना के प्रति कृतज्ञ होना होगा क्योंकि आज जो हम मैदानी इलाकों में आनन्द से है उनका श्रेय भारत की सेना को जाता है, कार्यक्रम मे प्राचार्य सहित प्राध्यापको ने भी अपनी अपनी बातें साझा किया। कार्यक्रम में वरिष्ट प्राध्यापक डॉ.खुर्शीद खान,डॉ. संजुलता पटेल सहित समस्त प्राध्यापक स्टाफ ,प्रीतम जायसवाल,फाल्गुनी सोनी सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहें।



