कसडोल बिग ब्रेकिंग: ग्राम बैंगनडबरी में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, सिलेंडर फटने से 4 लोग घायल , मौके पर कसडोल पुलिस मौजूद

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। समीपस्थ ग्राम बैंगनडबरी में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से 4 लोग घायल हो गए है, इधर घायलों में युग, अनु, देवकी सहित सत्यप्रकाश शामिल है।

जिन्हें आनन फानन में दमकल के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लेकर जाया गया। पीड़ित धनीराम अजगळे के अनुसार आज ही कसडोल से सिलेंडर रिफिल कराकर सिलेंडर लेकर घर आया था।

इसी दौरान शाम 6:30 बजे के करीब खाना बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया तो सिलेंडर फट गया।

इधर घर मे आग लगने के कारण घर मे रखे धान का पैसा 70 हजार सहित बाइक भी जल गया।

इधर मौके मौके पर पहुँची फायरबिग्रेड की टीम ने घायलों को लेकर पहुँची सीएचसी पहुँची जहाँ घायलों का ईलाज कसडोल हॉस्पिटल में जारी है, पूरा मामला कसडोल थानांतर्गत ग्राम बैगनडबरी का बताया जा रहा है, इधर मौके पर कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक मेघनाथ बंजारे, प्रधान आरक्षक द्वारिका रात्रे, आरक्षक मृतुन्जय महिलांगे, प्रताप सिंह बंजारे, श्री लहरी मौजूद रहें।