बद से बत्तर कसडोल नगर की सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता का दंश भोग रहें ग्रामीण, गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग की हालत गंभीर, सिरपुर-बया सड़क जानलेवा, जगह-जगह गड्ढे, रोजाना हो रहा हादसा

कसडोल नगर का मुख्य मार्ग, जगह-जगह गड्ढे...
(रौनक साहू)
KASDOL। आधुनिकता के इस जमाने मे अगर आपको सड़क भी जर्जर और गड्ढे मिले तो हम किस युग मे जी रहें इसकी कल्पना की जा सकती है, खबर शतक.इन (KHABAR SHATAK) ने पूर्व में कसडोल नगर (Kasdol Nagar) की जर्जर सड़क की खबरे प्रमुखता के साथ प्रसारण किया था जिसके बाद अगले दिवस विभाग ने खानापूर्ति कर (Potholes Everywhere) जगह-जगह गड्ढों को भरने के साथ बजरी डाला था लेकिन यह शहर की मुख्य सड़क आज भी बद से बत्तर है, नगर में वनांचल या अन्य शहरों से लोग आने पर यहाँ सड़क की माली हालत देखकर लोक निर्माण विभाग सहित यहाँ के नेताओं को कोशने में कोई कसर नही छोड़ते। लेकिन यहाँ नेता केंवल नाम के रह गये है, तभी तो इन्हें ये जानलेवा गड्ढों से कोई सरोकार नही है।

आपको बता दे कि नगर के गुरुघासीदास चौक से हड़हाचौक तक जगह- जगह जानलेवा गड्ढे है, साथ ही सड़क जर्जर है, जिसके कारण उक्त मार्गो पर लोग चलने से कतराते है, लेकिन मरता क्या नही करता कि कहावत को चरितार्थ करते हुए लोग उक्त मार्ग पर चलते है लेकिन विभाग केंवल कुम्भकर्णी निद्रा में सोया रहता है, नगर के लोगों ने कहा कि यहाँ जबसे एसडीओ प्रमोद गुप्ता का पदस्थापना हुआ है। तबसे उन्हें अधिकांश लोग जानते तक नही है, क्योंकि उक्त अधिकारी कार्यालय के बाजू में रहकर वही से रायपुर की ओर निकल जाते है, साथ ही उन्हें जर्जर मार्गों से कोई सरोकार भी नही रहता इसलिए कभी फील्ड में भी नजर नही आते है, तभी तो साहब कार्यालय से ज्यादा राजधानी में नजर आते है, इसलिए नगर के लोगों ने ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी का ट्रांसफर अन्यत्र जगह करने की मांग लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव से किया है।

“गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग जर्जर”
विकासखंड के गिधौरी बस स्टैंड से शिवरीनारायण मार्ग में महानदी पुल तक करीब दो सौ मीटर सड़क मार्ग की हालत बद से बदतर स्थिति में है जिसमे बड़े बड़े गड्ढों में घुटनों तक पानी भरे होने के कारण रोजाना कई मोटर साईकिल वाले गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नगर के अलावा मुख्य मार्ग से निकलने वाली गावो तक जाने वाली अधिकांश मार्ग जर्जर हो गया है जिसके कारण लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। एक ओर कसडोल शहर के गौरव पथ यूको बैंक के पास से कर्मा माता चौक तक मार्ग काफी जर्जर हो गया है वही कसडोल से पिथौरा मार्ग, कसडोल से सिरपुर मार्ग सहित अंचल के अधिकांश छोटी बड़ी सड़के काफी जर्जर हो गई है इसमें सबसे ज्यादा गिधौरी बस स्टैड से शिवरीनारायण जाने वाली मार्ग पर महानदी तक का मार्ग की हालत बद से बदतर स्थिति में है इसमें इतने बड़े बड़े गढ्ढे है कि पानी भरे होने के कारण इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता और मोटर साईकिल तो क्या कार और अन्य गाड़ी वाले गाड़ी अचानक गड्ढों में चले जाने से हड़बड़ा जाते है । इसमें मोटर साइकिल वाले अक्सर गिर जाते है । ज्यादातर मोटर साइकिल में फैमिली या महिला बैठाकर ले जाने वाले गिर कर चोटिल हो रहे है । गिधौरी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी खगेंद्र नाथ साहू, अनिल प्रधान, सगरू कर्ष रामेश्वर साहू, भरत साहू, ओम श्रीवास, अमित साहू सहित गिधौरी के लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर रोजाना कई मोटर साइकिल वाले गिर कर चोटिल हो रहे हैं उन्होंने शासन प्रशासन से शीघ्र मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।

थरगांव, बिजेमाल, सांकरा पहुँच मार्ग गड्डों में हुआ तब्दील, जगह-जगह कीचड़
थरगांव कुशगढ़ भानपुर सोनपुर के बीच सड़क में बड़े-बड़े गड्ढा व कीचड़ युक्त होने से स्कूल के बच्चों , कर्मचारियों, किसान, आम ग्रामीणजनों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भानपुर से लगभग 25-30 छात्र /छात्राएँ हायर सेकंडरी स्कूल बरपानी अध्ययन करने जाते है। इसी बीच दहियांन के पास बड़े बड़े गड्ढे व कीचड़ होने के कारण दुर्घटना होने की डर बने रहता है। ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क को मरमत कराने की मांग भी कर चुके है। लेकिन पूर्वर्ती शासन के द्वारा इसे नवीनीकरण मरम्मत करने की स्वीकृति भी मिला था। लेकिन शासन बदलते ही यह ठंडे बस्ते में चला गया है। और अब यह मार्ग ग्रामीणों सहित नौनिहालों के लिए जानलेवा बना हुआ है।
इनका कहना है…
महराजी से बया तक रिपेयरिंग चल रहा है, कसडोल नगर सहित सिरपुर और पिथौरा मार्ग की सड़क की रिपेयरिंग का कार्य प्रोसेसिंग में है।
प्रमोद गुप्ता, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी विभाग कसडोल
भाजपा की सरकार में उनके कर्मचारी बेलगाम है, कसडोल नगर की सड़क जर्जर है, साथ ही बया और सिरपुर मार्ग पर जानलेवा गड्ढे है, लेकिन विभाग का ध्यान बनाने में नही जा रहा है, अगर जल्द ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क को सुधारा नही गया तो कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा।
दयाराम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कसडोल
करोडों की सड़क की स्वीकृति मिल चुका है, अभी बरसात है इसलिए सड़क को लेकर रिपेयरिंग किया जा रहा है, नवम्बर-दिसंबर से नए सड़क की निर्माण प्रारंभ हो जायेगा।