कसडोल बिग ब्रेकिंग: युवक ने तलवार से किया जानलेवा हमला, हथेली में लगा चोट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

(देवेश साहू)

KASDOL NEWS। कसडोल के वार्ड नं-12 समलाई मंदिर के समीप रविवार के देर रात्रि तकरीबन 8:30 बजे प्रीतम नामक युवक ने छोटे से विवाद पर तलवार से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रीतम साहू नामक युवक ने पुरुषोत्तम सोनी पर तलवार से हमला कर दिया। इधर पूरा घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, पुलिस और पीड़ित के परिजनों ने बताया कि घायल युवक पुरूषोतम सोनी के छोटे भाई से घटना के कुछ समय पूर्व प्रीतम साहू का विवाद हुआ था

इसके साथ ही आरोपी लगातार इस दौरान कई लोगों से विवाद भी कर रहा था इसी दौरान बीच बचाव करने पुरुषोत्तम आया था इसी दौरान प्रीतम साहू ने जान से मारने की धमकी दी और घर से तलवार लाकर जबरदस्त हमला कर दिया। फिलहाल कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर खुलेआम तलवार बाजी से लोग सकते में है।

इनका कहना हैं।

घटना की जानकारी मिलने के पश्चात तत्काल बीएनएस की धारा 109, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। विवेचना जारी है।

सुखेन्द्र नायक

सबइंस्पेक्टर, थाना कसडोल

इन्हें भी पढ़े