कसडोल ब्रेकिंग: कसडोल के गार्डन में जमकर चला चाकू, चाकूबाजी में 3 नाबालिक सहित एक बालिक घायल, जांच में जुटी कसडोल पुलिस

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। नगर पंचायत कसडोल के गार्डन में जमकर चाकूबाजी चलने की जानकारी सामने आ रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में 3 नाबालिक सहित एक बालिक घायल हुआ है।
जिसमें 2 नाबालिक युवकों को कसडोल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बलौदाबाजार रिफर किया गया है।
इधर चाकूबाजी किस बात को लेकर चला अभी तक इसका खुलासा नही हो सका है, फिलहाल कसडोल पुलिस घायल युवकों का बयान लेकर जांच में जुट गई है। इधर मौके पर एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक सहित थाना प्रभारी रितेश मिश्रा मौके पर मौजूद है।