कसडोल ब्रेकिंग: दिनदहाड़े कारोबारी के घर चोरों ने बोला धावा, करीब 8 लाख नकदी, करीब 9 लाख से ज्यादा के सोना चांदी के जेवरात और नई क्रेटा कार ले सहित सीसीटीवी के डीबीआर ले उड़े चोर

(भानु प्रताप साहू)
Kasdol News। थानांतर्गत ग्राम छांछी (GRAM CHHANCHHI) में दिनदहाड़े कारोबारी के घर चोरों ने धावा बोलकर करीब 8 लाख नकदी, करीब 9 लाख से ज्यादा के सोना चांदी के जेवरात और नई क्रेटा कार सहित सीसीटीवी के डीबीआर चोर ले उड़े। आपको बता दे कि घर को सुना पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, जानकारी के अनुसार कसडोल के प्रतिष्टित व्यापारी गणपति एजेंसी के मालिक चोलेश उर्फ पिंटू साहू के घर चोरी हुआ है, इधर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। इधर देर शाम तक साइबर की टीम भी मौके पर पहुँचकर पूरे साक्ष्य को संकलन कर चोरों की तलाश में जुटी रही। हालांकि पुलिस भी इस तरह के चोरी से किसी प्रोफेशनल चोर के होने की बात कह रही है। कसडोल थाना (KASDOL POLICE) उपनिरीक्षक सुखेन्द्र नायक ने बताया कि पुलिस को जानकारी के बाद मौके पर पहुँचकर सुराग ढूढने में जुटी हुई है। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।