KASDOL NEWS: कसडोल पुलिस अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियो को किया गिरफ्तार

(रौनक साहू)

KASDOL NEWS: अभियान सृजन‘‘ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस) बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी प्र.उप पुलिस अधीक्षक सुसन्ता लकडा व निरीक्षक मंजूलता राठौर के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 03.03.2024 को थाना कसडोल से प्रआर द्वारिका रात्रे एवं पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले 01 शराब कोचिया को हडहा बस्ती कसडोल मे गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से ₹8000 कीमत मूल्य का 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 102/24 तथा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

आरोपी का नाम- नंदकुमार गोड पिता धरम गोड उम्र 28 साल साकिन हसुवा बलौदा थाना गिधौरी

इन्हें भी पढ़े