KASDOL NEWS: अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(मानस साहू)
कसडोल। अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी प्र.उप पुलिस अधीक्षक सुसन्ता लकडा व निरीक्षक मंजूलता राठौर के निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 11.03.2024 को थाना कसडोल से प्रआर परमानंद रथ एवं हमराह स्टाफ के अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु रखने वाले 01 शराब कोचिया को ग्राम खरहा मे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 1600 कीमत मूल्य का 08 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 113/24 तथा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
आरोपी– सेवकराम टण्डन पिता गुहाराम टण्डन उम्र 55 साल साकिन ग्राम खरहा थाना कसडोल