छांछी में लूट की घटना करने वाले 01 अपचारी बालक सहित 02 आरोपियों को कसडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)


कसडोल। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19.10.2025 रात्रि 08:30 से 09:30 के मध्य को अपने दोस्त के सांथ नई मोटरसाइकिल में घूमते हुए बस स्टैंड छांछी के पहले पहुंचा था, इसी बीच आरोपियों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी की मोटरसाइकिल को रोककर, अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट किया गया तथा उसकी जेब में रखे एक वीवो कंपनी का मोबाइल फ्रॉम नगदी रकम ₹5200 को लूट कर भाग गए हैं। की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 648/2025 धारा 126(2),296,115(2),309(4),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले आरोपियों की पताशाजी प्रारंभ किया गया। साथ ही प्रार्थी एवं आसपास मौजूद गवाहों से भी विस्तृत पूछताछ कथन लिया गया, जिसके आधार पर एक अपचारी बालक सहित 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज कर, मारपीट करते हुए, प्रार्थी का मोबाइल एवं नगदी रकम ₹5200 लूटना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, लूट का वीवो कंपनी का मोबाइल एवं नगदी रकम ₹5200 बरामद किया गया है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 23.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम 

1. सुमित कुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम छांछी थाना कसडोल 

2. अपचारी बालक एक नफर

इन्हें भी पढ़े