गांजा तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को कसडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार….

(रौनक साहू)

कसडोल। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (Bhavna Gupta) के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर दिनांक 09.10.2025 को साइबर सेल (cyber cell)  एवं थाना कसडोल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम छरछेद में घेराबंदी कर स्कॉर्पियो एवं स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री (sales) करने की फिराक में लगे हुए आरोपी रामनाथ पटेल एवं ओम प्रकाश साहू को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपियों तथा घटनास्थल पर उपस्थित स्कॉर्पियो वाहन एवं स्कूटी का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों से दोनों वाहनों में अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 39.718 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (ganja) होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹3,17,744 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन CG22 U9020 एवं जुपिटर स्कूटी क्र. CG04 PK2915 जप्त किया गया है। इस प्रकार पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक स्कॉर्पियो एवं एक स्कूटी वाहन सहित आरोपियों से कुल ₹13,37,744 कीमत मूल्य का सामान जप्त  किया गया है। कि प्रकरण में थाना कसडोल में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 625/2025 धारा 20(ख) NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपियों (the accused) को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय (Honorable Court) के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम….

1. रामनाथ पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल वर्तमान निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल

2. ओमप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल

जप्ती-

1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कुल 39.718 किलोग्राम कीमती ₹3,17,744

2. स्कॉर्पियो वाहन क्र. CG22 U9020 कीमती ₹10,00,000

3. जुपिटर स्कूटी क्र. CG04 PK2915 कीमती ₹20,000

4. सभी सामान कुल कीमती ₹13,37,744

इन्हें भी पढ़े