कसडोल का गौरवपथ मार्ग जर्जर, बड़े छोटे गड्ढों में कीचड़युक्त भरा गन्दा पानी, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित क्षेत्रीय नेताओं को कोस रही जनता
(हेमंत बघेल)
कसडोल। नगर के गुरुघासीदास चौक से हडहापारा माँ कर्मा माता चौक तक लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत आने वाले नगर के मुख्यमार्ग कई वर्षों से जर्जर हो चुका है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कभी इस ओर ध्यान नहीं देते यदि कोई शिकायत करे तो खानापूर्ति के लिए बस गुणवत्ताहीन पेच वर्क करके छोड़ देते है, लेकिन प्रतिदिन नगरवासी सहित इस मार्ग से हजारों की संख्या में आमजन गुजरते है, और लोकनिर्माण सहित क्षेत्रीय नेताओ को कोसते रहते है, लेकिन कुम्भकर्णी निद्रा में सोया विभाग के अधिकारियों की मजाल है कि सड़क को दीपावली जैसे मुख्य त्योहारों पर बना दे। लेकिन विभाग को हिन्दुत्व त्योहारों सहित जर्जर सड़क से कोई फर्क नहीं पड़ता।
और इधर जनता सरकार को कटघरे में खड़ा करती रहती है। जबकि रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाला राहगीर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते है, इसके अलावा गड्डों सहित कीचड़युक्त गंदा पानी से सन जाते है, लेकिन हमें क्या की तर्ज पर लोकनिर्माण विभाग कसडोल के अधिकारी सोया हुआ है, गौरतलब है कि इस मुख्यमार्ग से विधायक, एसडीएम, तहसीलदार सहित पीडब्ल्यूडी के तमाम इंजीनियर और नेता इस सड़क से गुजरते जरूर हैं, लेकिन उन्हें बड़े-बड़े गड्ढे और आम आदमी की समस्या दिखाई नहीं देता, दिखाई भी इसलिए नहीं देता कि लाखों रुपए की गाड़ी में चलते है। कसडोल नगर के गौरव पथ कई वर्षों से विकास के लिए आपेक्षित है, लेकिन ध्यान नही दिया जा रहा है, दीपावली पर ऑटो पार्ट्स द्वारा मोटरसाइकिल वाहनों की वाशिंग के दौरान सड़क पर पानी भरा रहा लेकिन रविवार की दोपहर हुई बारिश के चलते गड्ढे में पूरा पानी भरा रहा, गौरवपथ के आचार्य पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर गड्ढा कई माह से बना है इसके अलावा कई जगहों पर भी गड्ढे ही गड्ढे है लेकिन सूत्रों की मानें तो पीडब्ल्यूडी विभाग के साहब साइड से ऑफिस आकर निकल जाते है, उन्हें नगर की सड़क से कोई लेना देना नही है,
इधर साइकिल मोटरसाइकिल से गुजरने वाले राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छीटे पड़ रहे हैं लोकनिर्माण विभाग उपसंभाग कसडोल के एसडीओ अपने कार्य के प्रति लापरवाह तो है ही इसके अलावा जिले के कार्यपालन अभियंता भी अपनी जिम्मेदारियों और जिले के संभालने में अक्षम नजर आ रहे हैं। तभी तो गिधौरी, सिरपुर रोड सहित बलार रोड़ पर गड्ढे ही गड्ढे है, अब देखने वाली बात होगा कि विभाग कब जर्जर सड़क और गड्डों पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराता है।



