कौशल्या साय ने पत्थलगांव के दुर्गा पंडालो में माता के आशीर्वाद लिया

(बब्लू तिवारी)
पत्थलगांव। प्रदेश के (Chief Minister Vishnu Dev Sai) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने (Pathalgaon city) पत्थलगांव शहर में विराजित के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र वासियों के लिए स्वास्थ और समृद्धि के लिए माता रानी से प्रार्थना किए।इस दौरान प्रत्येक पूजा पंडाल मे पुजा समिति सदस्यों को सम्मानित किया।
इस दौरान जगह जगह पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। अंबिकापुर मार्ग स्थित आदर्श दुर्गोत्सव समिति पहुंचकर कौशल्या साय ने सभी से उनके और उनके परिवार का कुशलक्षेम जान,बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया आदर्श दुर्गोत्सव समिति की ओर से कौशल्या साय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।पत्थलगांव बाजार पारा स्थित पांडाल में साय ने माता का आशीर्वाद लिया जहां पंडित भक्ता महाराज द्वारा कौशल्या साय का विधि विधान से पूजा करवा कर रक्षा सूत्र बांधा । इसके पश्चात पांडाल स्थल पर हो रहे बनभौरी पाठ में कौशल्या साय ने हिस्सा लिया एवं यज्ञ में अपनी आहुति देते हुए प्रदेशवासियों के मंगल कामना के लिए आशीर्वाद मांगा । इस मौके पर बाजार पारा समिति के सुनील अग्रवाल पार्षद, अजय अग्रवाल पार्षद, मुकेश अग्रवाल प्लाई ,प्रदीप ठाकुर ,देवेश अग्रवाल ,सचिन सामत, दिनेश अग्रवाल ,अमन बंसल ,दीपेश रोहिल्ला, कालू अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संतोष भांचा, सुनील गुप्ता ,आयुष बंसल, अंकित बंसल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।