कसडोल में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया

(हेमंत बघेल)

कसडोल। नगर के एकता नव दुर्गा उत्सव समिति (Unity Nav Durga Utsav Committee) पारस नगर सेक्टर 2 द्वारा 9 अक्टूबर बुधवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्थानों से पहुंचे कवियों ने उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। ज्ञात हो कि एकता नव दुर्गा उत्सव समिति पारस नगर सेक्टर 2 द्वारा प्रति वर्ष नवरात्र पर्व में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी में इस वर्ष 9 अक्टूबर बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ करगी रोड कोटा से पहुंची कवित्री सोम प्रभा नूर द्वारा सरस्वती वंदना पश्चात किया गया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भूत पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्रा एवम वरिष्ट पत्रकार दिनेश मिश्रा, देवेंद्र साहू, सहित अतिथियों का स्वागत एवम साल श्री फल से स्वागत किया गया वही मुख्यातिथि अरुण कुमार मिश्रा एवम दिनेश मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में एकता नव दुर्गा उत्सव समिति के कार्यों का सराहना करते हुए उपस्थित सभी को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी गई।

तत्पश्चात कार्यक्रम कार्यक्रम संचालन के लिए कवि बंशीधर मिश्रा को मैच सौंपा गया जिसके बाद श्री मिश्रा द्वारा रायगढ़ से पधारे कवि तेज राम नायक, झरसुगड़ा से पधारे कवि अमित दुबे, थान खम्हरिया बेमेतरा से पधारे सुनील शर्मा, सिपथ से पधारे शरद यादव एवम कवित्री सोम प्रभा नूर को बारी बारी से आमंत्रित किया गया जिन्होंने उपस्थित श्रोताओं की भीड़ को खूब गुदगुदाया।  इस अवसर पर कमलेश साहू, राजकुमार जायसवाल, संतोष कश्यप, शीला वर्मा, जोहन लाल डडसेना, नारायण विश्वकर्मा, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े