खैरहा निवासी अमन सोनी (अंकु) का महारत्न कंपनी कोल इंडिया (पीएसयू)में असिस्टेंट मैनेजर के पद चयनित

(संजीत सोनवानी)

शुभचिन्तको ने दी बधाई

खैरहा– ग्राम पंचायत खैरहा में निवासरत अमन सोनी अंकु पिता विजेन्द्र कुमार सोनी का महारत्न कंपनी कोलइंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हुआ है, ज्ञात हो उन्होंने 2023 के गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसके बदौलत यह सफलता प्राप्त हुई है।

अमन सोनी ने बताया कि प्राम्भिक शिक्षा दीक्षा गांव के अशासकीय पूजा माद्यमिक स्कूल से की ,हाई स्कूल भी खैरहा के ही विद्यालय से प्राप्त करके माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई शहडोल से करके अपने मेहनत बड़े बुजुर्गों शिक्षको के आशीर्वाद से प्राप्त किया है।

उनके चयन से उन्होंने ग्राम खैरहा का नाम रोशन हुआ है ग्राम खैरहा के लिए बड़ी उपलब्धि है, उनके इस सफलता पर हर कोई बधाई दे रहा है ,अमन सोनी की सफलता पर,अंजय सिंह नन्हू दादा ,दिलीप सिंह थाना प्रभारी खैरहा दीपक शर्मा विपुल सिंह राजेश सोनी,संजय सोनी सर्वे अधिकारी दामिनी,शिवनारायण शुक्ला मोहम्मद इरसाद, अख्तर रजा उपसरपंच खैरहा,राजन शुक्ला,अमर सोनी, रमाकांत मिश्रा, दुर्गेश रजक ,मदन सोनी, गौरव गुप्ता,प्रकाश पटेल आदि लोगो ने बधाई प्रेषित की है।

इन्हें भी पढ़े