दुर्गा मंदिर प्रांगण में अमलाई के राजा विराजमान, आरती के साथ हो रही गणेश भगवान की पूजा, गणेश भगवान दे रहे श्रद्धालुओं को आशीर्वाद- पार्षद पवन चीनी

अनूपपुर | गणेश चतुर्थी के पर्व पर शहर में जहां अपनी-अपनी झांकी रखकर उत्साह मना रहा है तो वहीं नगर परिषद बरगवां के वार्ड क्रमांक 6-7 के मुख्य चौक दुर्गा मंदिर प्रांगण में गणपति की प्रतिमा को लोग देखकर उत्साह मना रहे हैं जिसको देखते ही बन रहा है, साथ ही पार्षद पवन चीनी मित्र मंडली के द्वारा इस पर्व को बड़े धूमधाम के साथ 1 महीने पहले से तैयारी में जुट गए थे, भगवान श्री गणेश की मूर्ति को शहडोल से लाने में चीनी मित्र मंडली का विशेष योगदान रहा है। जहां दुर्गा मंदिर चौक में अमलाई के राजा भगवान श्री गणेश को देखने के लिए सुबह शाम बड़ी
संख्या में इस उत्सव में शामिल होकर भगवान के आरती कर सहित भजन कीर्तन कर रहे है। भगवान गणेश के दर्शन के लिए आस-पास के ग्रामीणों सहित महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच रही है। गणेश प्रतिमा को विराजमान करने में मुख्य रूप से पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी, संजय ओटवानी, संतोष टंडन , रवि विश्वकर्मा , शालू विश्वकर्मा, आकाश पासवान, मयूर सिंह, निखिल सिंह, निखिल राय, मुंशी राय का विशेष सहयोग रहा।