कोड़ाभाट स्वास्थ्य केंद्र को अच्छी सुविधाओं की बदौलत मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

(पंकज कुर्रे)

 पामगढ़।  ब्लॉक अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य केंद्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) कोड़ाभाट को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की बदौलत नेशनल लेबल का प्रमाण पत्र मिला है। गुणवत्ता परखने के लिए पिछले माह 11 जुलाई को यहां सेंट्रल से एनक्वास की टीम पहुंची थी। टीम में शामिल हैदराबाद की टी ज्योत्सना और विंग कमांडर ने विभिन्न बिंदुओं में अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का असेसमेंट किया गया था।  बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मार्किंग कर रिपोर्ट तैयार की थी। अब इसका परिणाम जारी कर दिया गया है जिसमें कोड़ाभाट अस्पताल सभी बिंदुओं पर खरा उतरा और एनक्वास प्रमाण पत्र जारी हुआ है। उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के लिए पहुंची सेंट्रल की दो सदस्यीय टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर अस्पताल की व्यवस्था देखी थी। छोटे से गांव में इस तरह की स्वास्थ्य सुविधा को देखकर टीम ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। अब तक किए गए असेसमेंट में छग में स्वास्थ्य सुविधाओं को सबसे बेहतर बताया था। कोड़ाभाट अस्पताल को नेशनल मानक गुणवत्ता सर्टिफिकेट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। कोड़ाभाट अस्पताल में पदस्थ सीएचओ बुद्धेश्वर लहरे ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य केंद्र कोड़ाभाट को नेशनल गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र मिला है, जो हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने पूरा प्रयास किया जाता है।

इन्हें भी पढ़े