पामगढ़ क्षेत्र के कोटवारों को नए कानून के बारे में दी गई जानकारी

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 आगामी एक जुलाई से प्रभावी होगा। उक्त अधिनियमों व उनमें निहित धाराओं की जानकारी आमजनता को सुलभ कराने के उद्देश्य से आज जनपद पंचायत पामगढ़ के सभाकक्ष में परिचर्चा का आयोजन किया गया।
दण्ड संहिता से न्याय संहिता की ओर’ विषय आधारित परिचर्चा में मुख्य रुप से पामगढ़ एसडीएम रहमान सर, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राज, वर्षा अग्रवाल, डीएसपी अनिल कुर्रे थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने जनपद पंचायत पामगढ़ सभाकक्ष में हिस्सा लेकर नवीन अधिनियमों एवं प्रावधानों के संबंध में अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान पामगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों कोटवार उपस्थित रहे।