इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षो उल्लास से मनाया गया

(हेमंत बघेल)
कसडोल। इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। छोटे छोटे बच्चे कृष्ण एवं राधा के परिधान में स्कूल पहुंचे थे। इस अवसर पर फैन्सी ड्रेस, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। राधा, कृष्ण के प्रतिरूप मे मानो साक्षात मदन गोपाल अवतरित हो गये हो, राधा रमण की नृत्य और उनके नटखट अदाओ की प्रस्तुति देखते ही बनता था। इन छोटे छोटे बच्चों मे काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला जो राधा कृष्ण के विविध वेशभूषा मे सजधज कर आये थे। विधालय की प्राचार्य वर्षा शर्मा ने बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए उन्हे पुरस्कृत भी किया बच्चो के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रधानपाठक आर पी साहू , शिवकुमार साहू, दुर्गा पटेल तथा विधालय की शिक्षक शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।