बड़े धूमधाम से मनाई गईं कृष्णजन्माष्टमी

नगर के हृदय स्थल पर विराजमान श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर आना जाना लग रहा है देर रात 1:00 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा जिसमें हजारों श्रद्धालु ने भगवान कृष्ण के दर्शन प्राप्त किया
धनपुरी/ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सफल बनाने के लिए समिति ने लगातार 10 दिनों से कार्य कर रही थी जिससे आने वाले भक्तों को किसी प्रकार का आसुविधाओं का सामना न करना पड़े और समिति सभी श्रद्धालुओं की प्रसाद और बैठने की उचित व्यवस्था की थी
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हे बाल गोपाल राधा रानी के भेष धारण किए हुए मटकी फोड़ी मटकी फोड़ने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे बार-बार समिति के सदस्यों से पूछ रहे थे कब मटकी फोड़ आरंभ होगा और जैसे ही मटकी फोड़ आरंभ हुई जिसमें बाल गोपालो के द्वारा मटकी फोड़ी गई जिसमें बीस लोग मटकी फोड़ने में सफल हुए जिन्हें में समिति हिंदू धार्मिक संस्था के द्वारा मेडल प्रदान किया गया पुरस्कार देने वालों में से मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी विद्युत विभाग के सुखनंदन विश्वकर्मा अजय शुक्ला अनुराग शुक्ला दौलत मनमानी राकेश तिवारी मुकेश श्रीवास्तव और अंकित गुप्ता उनके द्वारा मेंडल प्रदान किया गया
राधा रानी और कृष्ण बनके आए नन्हे बालक बालिकाओं को समिति के द्वारा एक स्मृति चिन्ह प्रदान की गई बड़ी संख्या में बालक बालिका राधा रानी और कृष्ण बनकर आए थे समिति के सह सचिव एसपी सिंह ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सभी बालक बालिकाओं को जो राधा रानी बनकर आए थे उन्हें समिति हिंदू धार्मिक संस्था के द्वारा एक स्मृति चिन्ह प्रदान की गई और टाफी भी बांटी गई इस वर्ष बड़ी तादाद में राधा रानी और कृष्ण बनकर आए थे उन्होंने सभी का मन हो लिया विशेषता पर सभी मंच में चढ़कर गाने पर फिर रखते नजर आए
हिंदी धार्मिक संस्था समिति इस बार एक नई पहल करते हुए चार लोगों का विशेष सम्मान किया गया इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मैथिली शरण गुप्त के द्वारा किया गया उन्होंने अपने जादू भरी आवाज से सबका मनमोहन लिया संचालन से जिसमें सोहागपुर क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी को एक स्मृति चिन्ह श्रीफल समिति के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर धनपुरी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रविंद्र कौर छाबड़ा को समिति के सह सचिव एसपी सिंह के द्वारा श्रीफल चुनरी स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया डॉक्टर पी के सिंह का सम्मान समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश सोनी के द्वारा प्रदान किया गया जिसमें श्रीफल चुनरी दिया गया हरे माधव सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पंजवानी को भी समिति ने सम्मानित किया उन्हें समिति के कोषाध्यक्ष रविंद गुप्ता के द्वारा श्रीफल चुनरी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इन सभी में अपनी बात भी राखी और कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिएआयोजन समिति को बधाई दी और कि हमें बुलाने के लिए समिति का बहुत-बहुत आभार
वहीं वार्ड नंबर पांच की पार्षद सुकृति सिंह को राधा रानी की चुनरी और श्री फल से सम्मानित किया गया उन्हें उमा चौकसे और ममता राय के द्वारा प्रदान किया गया वह दूसरी और पार्षद पूजा को का सम्मान समिति के गणेश गुप्ता द्वारा किया गया
गौरव की धुन पर देर रात तक थिरकते रहे लोग
श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के इस पर्व पर समिति के द्वारा गौरव आर्केस्ट्रा किया गया था उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी और देर रात तक ही गौरव की धुन पर लोग डांस करते रहे और रात एक बजे उन्होंने कार्यक्रम संपन्न किया सब लोग अपने-अपने घर एक और प्रस्थान किया उनके शानदार आयोजन के लिए समिति के द्वारा भी आभार किया गया और सभी आए हुए कलाकारों का सम्मान किया गया
मंदिर में जबरदस्त भक्तों का सैलाब था उसे देखते हुए समिति के द्वारा प्रसाद वितरण उसी हिसाब से किया गया प्रसाद वितरण में मुख्य रूप से गणेश गुप्ता रमेश केसरवानी अजय जायसवाल रतन चौकसे बद्री गुप्ता गुप्ता सुनील साधु गुप्ता विनय सिन्हा अजय चतुर्वेदी अमरेंद्र यादव सुनील सोनी
समिति के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने सभी का आभार को प्रकट किया जिन्होंने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में सहयोग दिया उन्होंने धनपुरी नगर पालिका धनपुरी थाना विद्युत विभाग जैन टेंट हाउस सतीश फुल भैया लाइट हरे माधव सेवा समिति सभी का आभार प्रकट किया पूरा कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा केशव राय मार्गदर्शक मैथिलीशरण गुप्त समिति के सलाहकार केदार अग्रवाल के देख रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद गुप्ता अजय अतरौलिया हर्ष सिंह बघेल अनूप नवीन जैन विनोद रजक राजा राजेंद्र गुप्ता रानी पाल पूरन लोधी विकास दहिया सुंदर सिंह