LPG Gas Subsidy: ई-केवाईसी नहीं तो सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी होगी बंद, इसके लिए ये जरूरी प्रोसेस अपनाएं
CG LPG Gas Subsidy: छत्तीसगढ़ के गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब एलपीजी सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराने पर सब्सिडी (Subsidy) बंद कर दी जाएगी। केंद्र सरकार की इस सख्ती के बाद रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑइल की ओर से बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण अभियान (Biometric Aadhaar Authentication Campaign) शुरू किया गया है।
पेट्रोलियम कंपनियो ने दी चेतावनी
प्रदेश के सभी गैस उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि वे तुरंत अपना सत्यापन करवा लें। इससे उन्हें गैस सिलेंडर मिलने में भी आसानी होती रहेगी। पेट्रोलियम कंपनियों ने साफ कह दिया है कि सत्यापन नहीं कराने वाले ग्राहकों की पहले सब्सिडी बंद की जाएगी। इसके बाद भी उन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई तो उन्हें सिलेंडर मिलना भी बंद हो जाएगा।
कंपनियों ने मोबाइल एप लॉन्च
तीनों कंपनियों- बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑइल की ओर से इसके लिए मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है। इसके अलावा वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/e-kyc. html पर जाकर भी ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
एक ग्राहक को साल में मिलते हैं 9 सिलेंडर
केंद्र सरकार की ओर से एक ग्राहक को एक साल में 9 सिलेंडर दिए जाते हैं। इन 9 सिलेंडरों की खरीदी पर ही लोगों को सब्सिडी मिलती है। इससे ज्यादा सिलेंडर खरीदी की जाती है तो उसमें सब्सिडी नहीं दी मिलेगी।



