लखपति दीदीयों एवं इस कार्य में संलग्न उत्कृष्ठ कैडरों को किया गया सम्मानित

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । दिनांक 25 अगस्त 2024 को समय प्रातः 11.00 बजे से महाराष्ट्र के जलगांव में प्रधानमंत्री महोदय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम लखपति दीदीयों एवं इस कार्य में संलग्न उत्कृष्ठ कैडरों को सम्मानित किया गया है। जिसका प्रसारण विकासखंड पामगढ़ के अधीन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संकुल स्तर पर संकुल कार्यालय बारगाँव , ससहा , लोहर्सी एवम जनपद स्तर पर जनपद पंचायत सभाकक्ष पामगढ़ में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में लखपति पहल के तहत लखपति दीदियो का प्रमाण पत्र से सम्मानित कर जनपद सीईओ एम एस कौशिक के द्वारा आजीविका से जुड़कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु जानकारी दिए l उक्त कार्यक्रम में जनपद सीईओ एम एस कौशिक , विकास विस्तार अधिकारी रूपलता बुनकर , विकासखंड परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सुनील कुमार बरमैया, पीआरपी – नेहा नागेश, तुलाराम नागेश , अमृता रजक, ललिता महतो एफएलसहित समस्त 227 लखपति दिदिया एवम कार्यरत लखपति कैडर के साथ जनपद पंचायत पामगढ़ के सभी अधिकारी कर्मचारी , जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का वेबकास्टिंग चिन्ताराम बंजारे एवम् ओम प्रकाश कश्यप के द्वारा प्रदर्शित किया गया।