विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में विधि जागरूकता शिविर का हुआ आयोजित

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के सचिव प्रियंका अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ के अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्ट्रेट पामगढ़ अंशुल मिंज के मार्गदर्शन में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में पीएलवी गजानंद प्रसाद कश्यप ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस एक अभियान है बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए, स्वस्थ समाज की नींव रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए।

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम ” मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार ” के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सेहतमंद जीवन के लिए जरूरी है आहार अच्छा हो इसमें हरी सब्जियां एवं मौसमी फलों का सेवन करें, अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद हो, और नियमित व्यायाम करें इससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।

मतदान के संबंध में कहा कि निर्भीक होकर मतदान निश्चित रूप से करें व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए कहा रामनवमी से गांवों में विवाह की शुरुआत हो जाती है।

हम सब का दायित्व है कि लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के संबंध में बताएं , नालसा की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए निशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में भी बताए। इस अवसर पर आर.के. सुमन BETO CHC पामगढ़ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया। सरपंच पामगढ़ तेरस राम यादव ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पैरा लीगल वालंटियर, मितानिन, महिला स्व सहायता समूह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सौरभ यादव खंड चिकित्सा अधिकारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े