कानून सर्वोपरि… कोई भी व्यक्ति या पद कानून से ऊपर नहीं : मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा

(देवेश साहू)


बलौदाबाजार: हमारे लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति यही है कि देश में कानून सर्वोपरि है और कोई भी व्यक्ति, संस्था अथवा पद कानून से ऊपर नहीं है। यह बात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने जिला अभिभाषक संघ बलौदा बाजार द्वारा आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि विधि का शासन समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं, बच्चों, पीड़ितों, विचाराधीन बंदियों और आम नागरिकों को समान न्याय दिलाने का आधार है। यह कमजोरों को शक्तिशाली से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि न्याय की यात्रा प्राय: एक अधिवक्ता से प्रारंभ होती है — अधिवक्ता न्याय प्रणाली के महत्वपूर्ण स्तंभ और न्याय के वाहक हैं।

 

जिला न्यायालय परिसर में “विधि का शासन न्याय की आधारशिला” विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य न्यायाधीश एवं अतिथिगणों का जिला अभिभाषक संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य न्यायाधिपति एवं न्यायमूर्तियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर की गई। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अधिवक्ता दिनेश तिवारी एवं गौरवी मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण ठाकुर बी. पी. सिंह,अभिनंदन पत्र वाचन एवं मंच संचालन सचिव गणेश शंकर साहू एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मो. शारिक खान ने किया।

“सांस्कृतिक प्रस्तुति”

गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बारामसी गीत पर समूह नृत्य, स्काउट गाइड बैंड समूह द्वारा शानदार प्रदर्शन किया, सुर-ओ-चंदम संगीत अकादमी द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व आर्केस्ट्रा प्रस्तुति दी गई।

“ये रहें उपस्थित”

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में रजनीश श्रीवास्तव (रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय बिलासपुर),

अब्दुल जाहिद कुरैशी (प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदा बाजार), दीपक सोनी (कलेक्टर),भावना गुप्ता (पुलिस अधीक्षक), धम्मशिल गणवीर (वनमंडलाधिकारी),तथा न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ–कनिष्ठ अधिवक्ता एवं कर्मचारीगण सम्मिलित रहे। संघ के पदाधिकारी ठाकुर बी. पी. सिंह, अध्यक्ष मो. शारिक खान, उपाध्यक्ष द्व्य. श्रीमती नंदिनी वर्मा, विजय बैनर्जी, सचिव गणेश शंकर साहू, सहसचिव दीनबंधु देवांगन, कोषाध्यक्ष दीपक पटेल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव संतोष यादव, पुस्तकालय प्रभारी राजेंद्र पटेल एवं कार्यकारिणी सदस्य — खलेश्वर कुर्रे, सुमरीत ध्रुव, वीरेंद्र वर्मा, रितेश तिवारी, पालेश्वर साहू, सूर्यप्रकाश पुरैना, महेश मनहरे सहित बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, कसडोल एवं पलारी के अधिवक्ता गणों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

इन्हें भी पढ़े