न्यायालय में वकीलों को पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए : जस्टिस गौतम भादुडी

अधिवक्ता संघ पामगढ़ के शपथ समारोह कार्यक्रम में जस्टिस, न्यायाधीश , विधायक सहित जनप्रतिनिधिगण हुए शामिल


(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)

पामगढ़। अधिवक्ता संघ पामगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व्यवहार न्यायालय पामगढ़ परिसर में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के जस्टिस गौतम भादुडी, विशिष्ट अतिथि प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे ने की। साथ ही विजय अग्रवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला जांजगीर चांपा,  शीलू केशरी व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी पामगढ़ ,  शेषराज हरवंश विधायक पामगढ़ उपस्थित रहे।

जस्टिस गौतम भादुड़ी ने वकीलों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि हमें ड्रेस कोड पर ध्यान देना चाहिए तथा वकील कभी भी न्यायालयो में बैंड एवं साफ सुथरे ड्रेस कोड के साथ जाए, फर्स्ट इंप्रेशन इस लास्ट इंप्रेशन होता है। जस्टिस गौतम भादुडी ने कहा कि वकीलों को न्यायालय में पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज वकीलों की नई पीढ़ी आ रही है उन्हें गंभीर होने की आवश्यकता है। वकीलों को न्यायालय में जाते समय अपने ड्रेस कोड की भी परवाह नहीं होती। हमें ड्रेस एवं एड्रेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा सदैव वरिष्ठ अधिवक्ता से सलाह लेनी चाहिए एवं उनका सम्मान करना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कुछ न कुछ अच्छे अनुभव मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जज होते हुए भी हम अपने सीनियर जजों से तथा उनके फैसलों की जानकारी लेते हुए उनसे कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करते हैं।

कार्यक्रम को बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वे पामगढ़ के ही रहने वाले है उनकी बचपन की पढ़ाई भी यही हुई है। उनका पुराना लगाव रहा है। उन्होंने भी वकीलों की सफलता एवं उनकी जीत को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को पामगढ़ विधायक  शेषराज हरवंश ने भी संबोधित किया । अधिवक्ता संघ के मांग पर उन्होंने अपने विधायक मद से 10 लख रुपए देने की घोषणा की और आगे भी मदद करने की बात कही । जस्टिस गौतम भादुड़ी ने नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई । इस बीच नवीन पदाधिकारी ने शपथ ली। मंच पर उपस्थित न्यायाधीश एवं अतिथियों को अधिवक्ता संघ पामगढ़ की ओर से नर नारायण भगवान का तैलचित्र भेंटकर साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस बीच दुर्गेश्वर तिवारी संरक्षक मणिशंकर गौरहा चुनाव अधिकारी श्यामलाल सांडे अध्यक्ष आशीष तिवारी उपाध्यक्ष रोहिणी पटेल सचिव जितेंद्र शर्मा नर्मदा बंजारे  साखीराम कश्यप कांति कुमार दिव्य प्रेम कुमार खरे संतोष यादव कांति कुमार केसरवानी देवेंद्र किशोर मिश्रा कौशल कश्यप ओंकार रायसागर भारत भूषण बंजारे संतोष खरे उमाशंकर दुबे मुन्ना जांगड़े आशुतोष सिंह अश्वनी चंदेल मीरा सिंह मंजू खूंटे किरण कांत सीता रजक बृजेश सिंह उदसराम कश्यप ओमप्रकाश पंकज कौशिक राजेश्वर लहरे भगवत प्रसाद कश्यप नंदलाल सिंह डीपी दुबे दिलीप बंजारे अशोक कुमार टंडन गोपाल कौशिक शेख अब्दुल कुरैशी जागेश्वर रत्नाकर अनिल गुप्ता सहित अधिवक्तागण एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण न्यायालीन अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज खरे आभार प्रदर्शन रोहिणी कुमार पटेल ने किया। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा ,संतोष लहरे पूर्व भाजपा प्रत्याशी पामगढ़, सरपंच संघ के अध्यक्ष नीरज खूंटे , अजय दिव्य , घासीराम चौहान , कल्याण बर्मन एसडीएम पामगढ़ रहमान सर, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राज, श्रीमती मनीषा प्रणव झा, सीईओ मणिशंकर कौशिक, एडिशनल सीईओ मुकेश पुरी गोस्वामी , पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, डीएसपी अनिल कुर्रे थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा ,थाना प्रभारी अकलतरा मणिकांत पांडे साथ ही अधिवक्ता संघ के पुराने और नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ ही अधिवक्ता सहित महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पूर्व अतिथियों का पामगढ़ अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के द्वारा गाजे बाजे अतिशिबाजी के साथ स्वागत किया गया।