नपा अध्यक्ष पर लक्ष्मण की प्रबल दावेदार, पूर्व में भी लड़ चुकें है पार्षद का चुनाव, दिया था टक्कर

(मानस साहू)
कसडोल। आगामी (Nagar Panchayat elections) नगर पंचायत चुनाव के लिए लक्ष्मण मिश्रा (लक्की) प्रबल दावेदार के रूप में सामने आए हैं, उन्होंने पूर्व में भी (Kasdol Nagar Panchayat) कसडोल नगर पंचायत से पार्षद का चुनाव लड़ा था और कड़ी टक्कर भी दी थी, श्री मिश्रा का कहना है पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के बजाय (independent candidate) निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने को तैयार हैं, (Blessings of the people of Kasdol) कसडोल की जनता का आशीर्वाद हमेशा उनके ऊपर बना रहा है तथा वे भी जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि पार्टी से टिकट की मांग वे लगातार करते आए हैं पर पार्टी के द्वारा टिकट नहीं मिलने पर अब वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। आपको बता दे कि इनका जन्म कसडोल में ही हुआ है, दादा जी, पिताजी, दो भाई एवं उनका पूरा परिवार कसडोल में चार पीढ़ियों से निवासरत है।
“चुनाव सम्पन्न होने तक दावेदार जनता के बीच है मिलते”
निर्दलीय उम्मीदवारी कर रहें लक्ष्मण मिश्रा (लक्की) ने बताया की जैसे ही चुनावों का ऐलान होता है तब ही सारी पार्टी के दावेदार जनता को अपनी ओर खींचना शुरू कर देते हैं और यह तत्कालीन चुनाव सम्पन्न होने तक का ही दिखावा मात्र रहता है बाद में जनता से दूरी बना ली जाती है तथा व्यक्तिगत उद्देश्यों की पूर्ति करना ही एकमात्र ध्येय बना लिया जाता है, वहीं जनता जब किसी निर्दलीय उम्मीदवार को चुनती है तब वह जनता के हित में काम करने के लिए ही प्रतिबद्ध रहता है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार कसडोल नगर की जनता समझदारी से काम लेते हुए पार्टी प्रत्याशियों के बजाय निर्दलीय उम्मीदवार को ही चुनेगी।