छोड़कर अपने सारे काम चलो करें पहले मतदान – हायर सेकंडरी स्कूल कोसला में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन होने वाला है जिसमें मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।लोकतंत्र में मतदान सबसे महत्वपूर्ण अंग होती है।

क्योंकि मतदान के द्वारा ही निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होती है जिससे जनप्रतिनिधि का चयन होता है।शत प्रतिशत मतदान के लिए शासन के द्वारा एवं चुनाव आयोग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग स्तर में किया जा रहा है।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता जिसे स्वीप कार्यक्रम भी कहा जाता है इसके तहत लोकतंत्र को मजबूत करने सब की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

एवं प्रचार प्रसार किया जाता है ताकि मतदाता अपने कर्तव्य को समझें एवं मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इसी तारतम्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोसला विकासखंड पामगढ़ में प्राचार्य बी पी एस बंजारे के निर्देशन एवं सुमन लता यादव व्याख्याता एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर बनाकर एवं स्लोगन लिखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

“बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता। घर-घर संदेश दो वोट दो वोट दो। छोड़कर अपने सारे काम चलो करें सबसे पहले मतदान।इस प्रकार विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से व सामूहिक मतदान जागरूकता शपथ लिया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सीमा वानी, शैलेष रवानी,धनंजय दिनकर,प्रह्लाद दिव्य,लक्ष्मण यादव,प्रियंका थवाईत, बसन्त टण्डन,शैलेन्द्रश्रीवास , अयोध्या पटेल आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े