राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी जिला स्तर आयोजन में व्याख्याता जूली जैन प्रथम , विद्यार्थी भी हुए चयनित 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। विज्ञान एवं गणित शिक्षा विभाग ,नई दिल्ली,नेहरू विज्ञान केंद्र, एस सी ई आर टी रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार 2024 -25 ,राज्य स्तरीय एवम राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रर्दशनी , पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024 -25, विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता आदि के अंर्तगत मुख्य थीम सतत भविष्य के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उपकथानको को लेकर विविध प्रतियोगिताओ का पामगढ़, अकलतरा, नवागढ़, बलौदा,

बम्हनीडीह विकास खण्ड में आयोजन हुआ था “

जिसमे चयनित होकर आए प्रतिभागियों के मध्य जिला स्तरीय आयोजन दिनाक 29.09.2024 रविवार को सेजेस क्रमांक 1 में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज , नवागढ़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विजय लहरे , जिला नोडल अधिकारी के के कश्यप व ज्यूरी मेंबर के सम्मुख हुआ । जिसमे राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक सेमिनार 2024 -25 में जांजगीर जिलें से व्याख्याता जूली जैन, शा हाई स्कूल व्यासनगर ने विकासखण्ड पामगढ़ स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम एवम जिला जांजगीर स्तरीय प्रतियोगिता मे भी प्रथम स्थान हासिल किया ।

“उल्लेखनीय है कि विज्ञान मार्गदर्शिका व्याख्याता”

जूली जैन के द्वारा शाला के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के अध्यापन के साथ समय समय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी मार्गदर्शन दिया जाता रहा है। उनके सतत मार्गदर्शन और निर्देशन से विज्ञानप्रश्नमंच प्रतियोगिता मे शा हाई स्कूल व्यासनगर के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की दो टीम लोकेश पटेल , बजरंग धीवर तथा भावना साहू, बिन्दु सुर्यवंशी ने विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता मे भाग लेकर विकासखण्ड मे भी और जिले में भी प्रथम और द्वितीय स्थानो पर चयनित रहे । राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विकासखण्ड में प्रथम व जिला स्तर पर पुनः प्रथम स्थान पर चयनित होकर जूली जैन न केवल उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की । उन्होंने अपने विद्यार्थियों का सतत मनोबल बढ़ाकर, उन्हे प्रोत्साहित करके , सही मार्गदर्शन देकर उनका आत्मविश्वास जगाया जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थी भी प्रथम और द्वितीय स्थान पर चयनित हुए ।

इस उपलब्धि पर पामगढ़ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल कौशिक , ए बी ई ओ जयराम सारथी, सुचिता भोसले,राकेश कुमार सोनी , संकुल व्यासनगर व अन्य सभी शिक्षको द्वारा शुभकामनाएं दी गयी।






इन्हें भी पढ़े