रेलवे स्टेशन पर एलईडी डिस्प्ले बंद, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

RAIPUR। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पर यात्रियों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लगे एलईडी डिस्प्ले बोर्ड बंद हैं, जिससे ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी यात्रियों को समय पर नहीं मिल पा रही है।
इस कारण यात्रियों को यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है। स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को अपनी गाड़ियों की जानकारी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। खासतौर पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और भारी सामान के साथ सफर कर रहे यात्रियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर नए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। ठेका एजेंसी द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर कुल 98 नई एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। इनका कनेक्शन पूरा होने के बाद यात्रियों को फिर से पूरी जानकारी मिल सकेगी।
हालांकि रेलवे की ओर से समय-समय पर माइक और अन्य माध्यमों से घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं साबित हो रही है।
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन, मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग (Mumbai-Howrah main railway line) पर स्थित एक प्रमुख स्टेशन है, जहां प्रतिदिन करीब 120 यात्री ट्रेनें आती-जाती हैं और लगभग 70 हजार यात्री रोजाना यहां से सफर करते हैं।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर लगे डिस्प्ले बोर्ड बंद होने के कारण अंतिम समय में स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को ट्रेन की स्थिति जानने के लिए मुख्य डिस्प्ले की ओर दौड़ लगानी पड़ती है, जो अक्सर भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होता है।
यात्रियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नई डिस्प्ले व्यवस्था को क्रियान्वित कर उनकी परेशानी दूर की जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।