पामगढ़ में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विधिक शिविर आयोजित

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH । 25 अप्रैल 2025 को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक (Chairman Taluka Legal) सेवा समिति पामगढ़ शीलू केसरी मैम (Pamgarh Sheelu Kesari Maam) ने कहा कि मलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी है , जिसे स्वच्छता एवं कुछ सावधानियां रखकर इससे बचा जा सकता है । इसके साथ ही साथ उन्होंने निशुल्क कानूनी सहायता , आबकारी एक्ट , टोनही प्रताड़ना अधिनियम , आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मलेरिया दिवस (malaria day) के अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी पामगढ़ सौरभ यादव ने मलेरिया दिवस मनाने के उद्देश्य, मलेरिया होने के कारण , मलेरिया के लक्षण इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अमित शुक्ला के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर गजानंद प्रसाद कश्यप पीएलव्ही , नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी , रमाकांत सुमन सहित मितानिन उपस्थित रहे।