रामजानकी नगर के दो घरों के टूटे ताले, सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़ते हुये सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये चोर, देखिये रिपोर्ट…

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्रमांक 01 रामजानकी नगर के दो घरों के ताले टूटने की जानकारी सामने आ रहा है, मिली जानकारी के अनुसार यहाँ चोर सुने मकान को निशाना बनाया है।

पूरा मामला देर रात्रि 2: 30 बजे का बताया जा रहा है, इधर एक घर के ताला तोड़ते हुये सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद भी हो गए है।

आपको बता दे कि कल ही कसडोल थानांतर्गत ग्राम छांछी में 30 लाख की चोरी हुई थी फिलहाल पुलिस ने अभी तक एक गुत्थी सुलझा ही नही पाया था इधर थाना से 1 किलोमीटर दूरी में ही ताले टूट गए। वही अब सूचना पर कसडोल पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़े