दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में किया लुट, सिर में वारकर लाखों पार, सर्वे के नाम पर महिला और पुरुष पहुंचे थे घर, जिले के इस पटवारी के घर हुई लूट, देखिये रिपोर्ट…*

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। जिले के कोकड़ी पंचायत अंतर्गत काली मंदिर के पास जिले के लवन तहसील अन्तर्गत ग्राम डोंगरीडीह के पटवारी जीवन दास मानिकपुरी के बलौदाबाजार स्थित घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, यहाँ फिल्मी अंदाज में घर से दिनदहाड़े मारपीट कर लूट किया गया है, खबर शतक. इन से पटवारी की पत्नी पीड़िता भुनेश्वरी मानिकपुरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 से 12 बजे के आसपास सर्वे के नाम से एक महिला और पुरूष घर पहुँचे हुये थे।
इस दौरान घर मे मुझे सर्वे करने के लिए आधारकार्ड और राशनकार्ड की मांग किया गया, जब मैं पीछे मुड़कर घर के अंदर जा रही थी इसी दौरान सिर में बंदूक और धारदार हथियार से वारकर मुझे घायल कर दिया गया। साथ ही मुझसे मारपीट भी किया गया। और हाथ पैर को बांधकर लॉकर की चावी मांगा गया। जिनके बाद घर के अलमारी में रखें तकरीबन 2 लाख के जेवरात सहित 20 हजार नगदी को लेकर रफू चक्कर हो गए।
इस दौरान लुटेरों ने पीड़िता को दुप्पटा और स्कार्फ से बांधकर बाहर से कुंडी लगा दिया था हालांकि पीड़िता इसके बावजूद जैसे तैसे दुप्पटा को खोला और पाना और पेचकश लेकर दरवाजा को अंदर से तोड़कर कुंडी खोला। और मामले की जानकारी अपने पति को दिया।
आनन फानन में पति घर पहुँचकर पीड़िता के साथ पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दिया है। इधर इन घटना में पीड़िता के सिर में 5 टाँके लगे है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस की सायबर और कोतवाली पुलिस द्वारा जाँच किया जा रहा है। साथ ही घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है।