18 दिसम्बर को मड़ई मेला का आयोजन बिजरडीह में
अमृत साहू
भाटापारा। भाटापारा शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी ग्राम बिजरडीह में मड़ई मेला का 18-12- 2024 बुधवार को किया गया है । मड़ई का आयोजन पूर्वजों के द्वारा किया जाता रहा है कोरोना काल के बाद से मड़ई होना बंद हो गया था, जिसे अपने रीति रिवाज को पुनः जीवित रखने के लिए आयोजित किया जा रहा है । वही इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बैजनाथ यदु, उपाध्यक्ष बावन लाल यदु व सचिव परसराम यदु । उक्त कार्यक्रम की जानकारी नेतराम यदु व विजय यदु हमारे संवाददाता को दी गयी ।