तालाब परिसर में बनेगा महतारी घाट, जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन, महिलाओं को अब स्नान करने में मिलेगा सुविधा

(रौनक साहू)
कसडोल। नगर पंचायत के वार्ड नं 07, शहीद भगत सिंह वार्ड हड़हापारा में 8 लाख की लागत से महतारी घाट की मिली स्वीकृति के बाद सोमवार को विधिविधान से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
इस दौरान वार्ड पार्षद भानु प्रताप साहू ने ठेकेदार को उक्त अवधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने हेतु कहा गया। साथ ही वार्डवासियों से श्री साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार में सब कार्य जल्द पूरे होंगे। आगामी समय तालाब का भी जीर्णोद्धार करवाकर पचरी निर्माण कराया जायेगा। आपको बता दे कि महतारी घाट से बनने से महिलाओं को स्नान के दौरान कपडे रखने में सहूलियत होगा साथ ही बारिश के दौरान पानी की समस्या से भी सुविधा मिलेगा।
भूमिपूजन के दौरान अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पार्षद भानु प्रताप साहू, पूर्व पार्षद विनोद बंजारे, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, पूर्व पार्षद कमल कैवर्त्य, अनिता कैवर्त्य, कविता साहू, नीलिमा यादव, दीपक साहू, सहित नपा के इंजीनियर, ठेकेदार सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहें।