शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता :खेम सिंह पेंद्रो

संजीत सोनवानी

शहडोल। धनपुरी क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति बनी रहे और कानून व्यवस्था कायम रखना यह मेरी पहली प्राथमिकता है पुलिस की वर्दी हमें पावर के लिए नहीं बल्कि नागरिकों की सेवा के लिए मिली है और नागरिकों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है ।उक्त विचार धनपुरी थाना के नवागत थाना प्रभारी खेम सिंह ने अनौपचारिक भेंट में कहीं लि पुलिसस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा धनपुरी थाने की कमान खेम सिंह पेंद्रो को सौंपी गई है। कप्तान के आदेश का पालन करते हुए खेम सिंह पेंद्रो ने 6 मार्च को धनपुरी थाने की कमान संभाल ली थी, उसके बाद आवश्यक ड्यूटी करने वह सिंगरौली चले गए थे।

 

नवागत थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेंद्रो पड़ोसी जिले अनूपपुर के राजेंद्रग्राम, अनूपपुर कोतवाली एवं कोतमा थाने में थाना प्रभारी पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विधानसभा चुनाव के बाद वह मंडला से शहडोल जिले आए थे। धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ सट्टा कोयला कबाड़ चोरी नशीली दवाओं का अवैध कारोबार एवं मादक पदार्थ गांजे की अवैध बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही।

इन्हें भी पढ़े