बड़ा हादसा: बारामती में क्रैश हुआ डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान…लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
Ajit Pawar Plane Crash Update: महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का निजी विमान बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए हैं और मौके पर बचाव दल तैनात है। अजित पवार की स्थिती अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाई है।
महाराष्ट्र के बारामती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एनसीपी नेता अजित पवार का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा 28 जनवरी 2026 की सुबह उस समय हुआ जब विमान बारामती में लैंड करने की कोशिश कर रहा था। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, अजित पवार किसी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंच रहे थे, लेकिन रनवे पर उतरने से पहले ही विमान अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया।
अभी तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा किसी गंभीर तकनीकी खराबी के कारण हुआ या फिर पायलट को आपातकालीन स्थिति में क्रैश लैंडिंग का सहारा लेना पड़ा। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विमान खेत में जा गिरा और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया।
हादसे की भयावह तस्वीरें: जलकर राख हुआ विमान
सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में दुर्घटना की विचलित करने वाली झलक देखी जा सकती है। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें विमान पूरी तरह से जलकर राख होता दिखाई दे रहा है। विमान के गिरने के बाद आसमान में गहरे काले धुएं का गुबार उठता देखा गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान के गिरने के बाद हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। घटनास्थल पर विमान के मलबे के चीथड़े बिखरे हुए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में क्रैश साइट पर जमा हो गए हैं और राहत कार्यों में मदद की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासनिक मुस्तैदी और राहत कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल तुरंत सक्रिय हो गया। मौके पर कई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गई हैं। चिकित्सा सहायता के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम को भी घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की पहली प्राथमिकता विमान में सवार लोगों की सुरक्षा और आग पर काबू पाना है। अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में इस हादसे की खबर ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। उनके समर्थकों और राजनीतिक सहयोगियों में चिंता की लहर है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि हादसे के वक्त विमान में अजित पवार के अलावा और कौन-कौन सवार था और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है।
जांच के घेरे में विमान की तकनीकी स्थिति
विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, लैंडिंग के समय विमान का क्रैश होना कई कारणों से हो सकता है, जिनमें अचानक इंजन का फेल होना, हवा के दबाव में बदलाव या पायलट की दृश्यता में कमी शामिल हो सकती है। इस विशेष हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम भी शामिल हो सकती है, जो यह पता लगाएगी कि क्या विमान के रखरखाव में कोई कमी थी या यह एक मानवीय भूल का परिणाम था।
फिलहाल, बारामती और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच टीमें साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं। यह खबर अभी अपडेट की जा रही है और प्रशासन की ओर से विस्तृत बयान का इंतजार है।









