पत्थलगांव में बड़ा हादसा – कोयला लदा हाइवा पलटा, मकान और दुकान को पहुंची क्षति
(बबलू तिवारी)
जशपुर। बीती रात पत्थलगांव बस स्टेण्ड के पास एक बड़ा हादसा हो गया। कोयला से लोड हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित राज ऑटो दुकान के सामने पलट गया। हादसे में हाइवा में लदा भारी कोयला राज ऑटो के संचालक के मकान को क्षति पहुंचाते हुए दुकान के शटर को तोड़कर घर के अंदर तक भर गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हटाया गया ट्रक
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की। पुलिस के जवानों ने भी तत्परता दिखाते हुए दो क्रेनों की मदद से पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और कोयला बाहर निकलवाया।
बड़े वाहनों की आवाजाही बनी समस्या
पत्थलगांव शहर मुख्यत: सड़क के किनारे बसा है, जहां से रोजाना बड़े-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। इससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों की लंबे समय से रायगढ़ मार्ग से जशपुर मार्ग के लिए बायपास सड़क बनाने की मांग है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है।
नेशनल हाईवे 43 बायपास का निर्माण कार्य भी अधर में
अंबिकापुर-जशपुर मार्ग के नेशनल हाईवे 43 का बायपास भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों और प्रशासनिक दबाव के बावजूद ठेकेदार द्वारा बायपास निर्माण कार्य में कोई पहल नहीं की गई है।
शहर के भीतर से भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही न सिर्फ दुर्घटनाओं का कारण बन रही है, बल्कि लोगों की जान-माल को भी लगातार खतरा पहुंचा रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बायपास निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।


