सांपों की दुश्मनी में इंसान बना बलि का बकरा!” जमीन में सो रहे युवक की मौत

(बबलू तिवारी)

जशपुर। पत्थलगांव के गांव दीवानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ज़हरीले करेंत सांप की दूसरे सांप को खाने की चाहत ने जमीन पर सो रहे एक युवक की जान ले ली। यह हादसा तब हुआ जब एक करेंत सांप ने बिना ज़हर वाले ‘कामन वुल्फ स्नैक’ (सांप) का पीछा करते हुए एक घर में प्रवेश किया। अपनी जान बचाने विषहीन सांप कामन वुल्फ स्नैक वहां ज़मीन पर सो रहे युवक के गर्म बिस्तर के नीचे दुबक गया। जमीन पर सो रहे 40 वर्षीय लोचन राम मांझी के बिस्तर के नीचे दोनों सांप जा पहुंचे। करेंत सांप ने हमला कर दिया और लोचन को डस लिया।जब घरवालों ने उनकी गंभीर हालत देखी तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद जब बिस्तर हटाया गया तो नीचे दोनों सांप मिले, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

सबक:

क्षेत्र के विख्यात सर्प मित्र बबलू तिवारी ने बताया कि यह घटना हमें यह सिखाती है कि बरसात या गर्मी के मौसम में जब सांपों की गतिविधि बढ़ जाती है, तब ज़मीन पर सोना खतरनाक हो सकता है। घर की सफाई, बिस्तर की जांच और रात को सोने से पहले आसपास ध्यान देना बहुत जरूरी है। साथ ही, सांपों के प्रति सतर्क रहना और सर्पदंश की स्थिति में तुरंत अस्पताल ले जाना जीवन बचा सकता है।