सुहेला में हुआ मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति, यह बनाये गए अध्यक्ष…सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार., मंडल नवापारा-हथबंद के अध्यक्ष के लिए डॉ दौलत पाल चुने गए

(मिथिलेश वर्मा)
सुहेला। नए मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए शुक्रवार को भाजपा सुहेला मंडल का ऐतिहासिक बैठक तिगड्डा चौक स्थित स्थानीय कुर्मी भवन में संपन्न हुआ। बैठक में क्षेत्र के 50 गांवों से बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस दौरान जय श्री राम के अनवरत उद्घोष के बीच चुनाव प्रभारी सेवक राम वर्मा और मंडल प्रभारी धनंजय साहू ने सुहेला मंडल अध्यक्ष के लिए हेमंत बघमार तथा सुहेला से काटकर बनाए गए नए मंडल नवापारा-हथबंद के अध्यक्ष के लिए डॉ दौलत पाल के नाम की घोषणा किए l
संगठन ने मानेश्वरी साहू को सुहेला मंडल से और मोहन धिकड़े को नवापारा-हथबंद मंडल से जिला प्रतिनिधि मनोनीत किया। इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष शिव कटरिया का फूल गुलाल, फूलमालाओं और भगवा गमछे से भाव भीना स्वागत करने के बाद लोगों ने उनके कार्यकाल का प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी को उनके सहयोग और मार्गदर्शन की हमेशा आवश्यकता रहेगी । अपनी नियुक्ति के बाद हेमंत बघमार एवं डॉ दौलत पाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ, पुराने और अनुभवी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद तथा युवा कार्यकर्ताओं का साथ लेकर सत्ता व संगठन मे तालमेल बनाएंगे तथा पूर्व की तरह पूरे जिले में अपने मंडल को श्रेष्ठ मंडल बनाएंगे।