कैलाशगढ़ मे 33 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह: सांसद, विधायक ने दिया आशीर्वाद*

(नीलकमल आजाद)

पलारी / मानवता सतनाम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कैलाशगढ़ धाम में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में कुल 33 जोड़ी वर- वधू ने समाज की परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ पवित्र विवाह बंधन में बंधकर एक नई जिंदगी की शुरुआत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ वर पक्ष की भव्य बारात के साथ हुआ, जो छात्रावास धाराशिव से डीजे की धुन पर नाचते-गाते कैलाशगढ़ धाम पहुँची। यहाँ दुल्हनों ने परंपरागत ‘परघनी’ रस्म के साथ बारातियों का स्वागत किया। समूचा वातावरण उल्लास, संगीत और सामाजिक सौहार्द से गूंज उठा। कार्यक्रम स्थल मे जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित सभी सामाजिक लोगों ने जैतखाम का पूजा अर्चना क़र विवाह कार्यक्रम रस्मो की शुरुवात किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में दिखावे और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त पहल हैं।

उन्होंने समिति की मांग पर सामाजिक समरसता भवन निर्माण की घोषणा कर कार्यक्रम को और भी ऐतिहासिक बना दिया। कसडोल विधायक संदीप साहू ने अपने भावनात्मक संबोधन में कहा, “मैं यहाँ अतिथि नहीं, आयोजक बनकर आया हूँ। यदि यह विवाह आपके घरों में होता तो केवल कुछ परिजन शामिल होते, पर आज का आयोजन क्षेत्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बना है। जहाँ आपको आशीर्वाद देने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि आये हुए है। उन्होंने समिति की सभी मांगों को सहर्ष स्वीकार करने की घोषणा की। पूर्व विधायक बिलाईगढ़ एवं जिलाध्यक्ष भाजपा सनम जांगड़े ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सतनामी समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सतनामी समाज में पहली बार ऐसा भव्य आयोजन हुआ है, जो न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाता है बल्कि आर्थिक बोझ से भी राहत देता है। मानवता सतनाम सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का गुरुघासीदास बाबा के तैलचित्र, शाल, श्रीफल और पारंपरिक सफेद गमछा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक संदीप साहू एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजना के अंतर्गत परियोजना कार्यालय पलारी द्वारा जारी 35-35 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक और विवाह प्रमाणपत्र नवयुगलों जोड़ी को प्रदान किए। ज्ञात हो कि मानवता सतनाम सेवा समिति, कैलाशगढ़ का कार्य केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला एक पुण्य अभियान है।

समिति अपने नाम के अनुरूप विगत 11 वर्षों से गुरु धाम गिरौदपुरी मेले के दौरान हजारों दर्शनार्थियों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क भोजन भंडारे का आयोजन करती आ रही है, जो अब केवल परंपरा नहीं, बल्कि जनसेवा का प्रतीक बन चुका है। इस सेवा ने कैलाशगढ़ को प्रदेशभर में एक नई पहचान दिलाई है और प्रसादी ग्रहण करने वाले श्रद्धालु सदैव समिति की प्रशंसा करते नहीं थकते। आज, उसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए समिति ने 33 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित कर एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची सेवा वही है, जो समाज को कुरीतियों से मुक्त कर सरलता, समानता और सद्भाव की राह पर ले चले। विवाह, जो हमारे प्राचीन परंपरा में सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना गया है, आज इस समिति द्वारा सामूहिक रूप में संपन्न कराना एक प्रेरणादायक पहल है। यह आयोजन न केवल सादगी का संदेश देता है, बल्कि पूरे समाज को एकजुटता और मानवीय मूल्यों की शिक्षा भी देता है। मानवता सतनाम सेवा समिति वास्तव में सेवा, संस्कार और समाज की एक उज्ज्वल मिसाल है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विमल साहू, शैलेन्द्र बंजारे, रवि बंजारे, नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष गोपी साहू, रोहासी अध्यक्ष नंदेश्वर साहू, जनपद सदस्य कालिन्द्री सोनवानी, लिंकन गोयल,सरपंच कलावती क्षत्री , बंशी बंजारे, मोहन बंजारे, गणेश बघेल, डेरहा डहरिया,रवि रविंद्र, अश्वनी सोनवानी,विक्रम राय, रजनीकांत बंजारे, महेश ढीढी, सहायक आयुक्त संजय कुर्रे, तहसीलदार पेखन टोंन्ड्रे, परियोजना अधिकारी नीरज ठाकुर, अधीक्षक कुंजबिहारी भारद्वाज, अरुण सोनवानी समिति के अध्यक्ष कलशराम महिलांग, लेखराम गनहरे, नरोत्तम बघेल,रामनारायण भारद्वाज, उबारन कुर्रे,मुंगेलाल मारकंडे, डोमार डहरिया, पंडित कृष्णा महिलांगे, राधेश्याम बन्दे, चरणदास चतुर्वेदी,खम्मन खटियार, बिसौहा गायकवाड़,तुलसी बंजारे, रामचरण निराला, चैन सोनवानी, मिलन बारले, चंदूलाल घृतलहरे, रूपेंद्र खुटे, विनोद चेलक, गणेश महिलांग, लकेश बघेल, अमर दास बंजारे, शैल भारद्वाज, सुखचंद कठौत्रे,काशी टंडन सहित सामाजिकगण एवं क्षेत्र के ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।