राष्ट्रीय गणित दिवस पर सरस्वती स्कूल में हुआ गणित मेला का आयोजन

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में भारत के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित परिषद,विज्ञान परिषद,शिशु भारती,बाल भारती,किशोर भारती एवं कन्या भारती के संयुक्त तत्वावधान में गणित मेला का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि अशोक कुमार वर्मा (प्रधानपाठक,शासकीय प्रा.शा. नंदनिया एवं सदस्य प्रबंधकारिणी समिति), अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू (अध्यक्ष,प्रबंधकारिणी समिति), विशेष अतिथि के रूप में एस.के.मिश्रा(संरक्षक सदस्य), शांतिकुमार साहू(शिक्षक एवं सदस्य प्रबंधकारिणी), प्राचार्य जयलाल मिश्रा, पाली प्रमुख सुरेश देवांगन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ऊं, भारत माता एवं महान भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रारंभ में कक्षा दसवीं के छात्र योगेश साहू ने श्री निवास रामानुजन के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी।कक्षा दसवीं के छात्र योगेश जायसवाल ने कंठस्थ पचहत्तर तक का पहाड़ा सुनाया।
जिसकी सभी ने काफी प्रशंसा की। कक्षा ग्यारहवीं की लक्ष्मी एवं नियति,कक्षा दसवीं की नम्रता ,साक्षी ,भूमि,साधना ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टरों का प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती देश के महान विभूतियों की जयंती पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रेरित करने का अदभुत प्रयास करती है जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि श्री निवास रामानुजन नेअपने अल्प जीवन काल में गणित पर ऐसे सूत्र एवं समीकरण दिए जो हमेशा उपयोगी हैं,जिसके कारण आज देश भर में उनकी जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है।प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने रामानुजन संख्या के बारे में बताते हुए गणित के कुछ ट्रिक बताए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि एस के मिश्रा,शांतिकुमार साहू एवं अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू ने भी गणित दिवस की शुभकामनाएं दिया। अंत में गणित मेला के प्रभारी दानेश कुमार पटेल आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम संचालन विष्णुप्रसाद केेंवट ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य दीदियों एवं किशोर भारती,कन्या भारती का सराहनीय योगदान रहा।