अध्यक्ष की अगुवाई में नगर पंचायत कसडोल में बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, वॉर्ड वाइस रोडमैप तैयार
(रौनक साहू)
कसडोल। आगामी 5 वर्षो तक नगर पंचायत कसडोल अन्तर्गत 15 वार्डो में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत आमजनों की सुविधाओं के मद्देनजर बुधवार को नगर विकास को लेकर नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष कक्ष में बैठक सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री साहू ने कई एजेंडों पर पार्षदों से सिलसिलेवार जानकारी लिया। जिस पर मौजूद उपाध्यक्ष और पार्षदों ने बारी-बारी से अपने वार्डों की समस्याओं को अध्यक्ष को अवगत कराया।
जिसपर नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने वार्ड वाइस रोडमैप तैयार कर जरूरी और ज्वलंत मुद्दों पर जल्द वर्क प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा आगामी दिनों परिषद की मीटिंग भी आहूत करने की बात कही गई जिसमें पेंडिंग कार्यों को गति मिलने की बात कही गई। बैठक के दौरान वार्ड के पार्षदों ने अपने निधि का प्रयोग सार्वजनिक हित पर समान खरीदी या निर्माण कार्यों पर भी सहमति प्रदान किया। साथ ही मौजूदा समय पर नगर के विभिन्न वार्डो में निर्माणाधीन महतारी घाट, डॉम सेट, नाली निर्माण सहित नगर के वार्डो में डामरीकरण तथा नगर के सभी वार्डो में वर्षों से लंबित आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थान आरक्षित कर निर्माण कार्य, कॉम्प्लेक्स निर्माण, गार्डन, नगर में बाजार एवं चौपाटी हेतु स्थान आरक्षित करने जैसे अन्य विकास परख निर्माण कार्यो पर चर्चा हुआ।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने नगर विकास को लेकर रणनीति बनाकर विकास करने की बात कहा। नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू और उपाध्यक्ष डॉ सुदीप नवदीप मानिकपुरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्र से लेकर राज्य और नगर में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार है, प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल लगातार आमजनों की समस्या का समाधान कर रहें है, इन्ही के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधियों की पहली प्राथमिकता वार्ड की समस्याओं को त्वरित समाधान करना है, इसके अलावा सभापति शकुंतला पटेल, रामा धीवर, अजय साहू, पार्षद पुनेश्वरनाथ मिश्र, भानु प्रताप साहू, भगवती साहू, सुदंर साहू, नीरज साहू, संतोष भारती, चन्द्रिका वैष्णव, श्री यादव, संजय साहू ने कहा कि नगर का रॉड मैप तैयार किया जा रहा है, लगातार नगर के वार्डो में चल रहे विकास कार्य के साथ नगर की साफ-सफाई, जल और लाइट की समस्याओं पर मॉनिटरिंग किया जा रहा है, आमजनों से मिली शिकायत पर तत्काल समाधान भी किया जा रहा है, इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि विनोद बंजारे, जानु यादव, विमल वैष्णव सहित दीपक पटेल मौजूद रहें।


