राजस्व ग्राम पटेल ब्लॉक ईकाई कसडोल का बैठक संपन्न

शासकीय ज्ञापन के परिपालन हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया।
(नंदू बंजारे) टुण्डरा – राजस्व ग्राम अधिकारी ईकाई की बैठक तहसील कसडोल में आयोजित किया गया । इस मौके पर राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष कृष्ण चरण पटेल के मुख्य अतिथि में बैठक संपन्न हुए विशिष्ट अतिथि केशवराम पंकज जिला उपाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं अध्यक्षता रामफल कश्यप उपस्थित थे, यह बैठक कसडोल तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी (रा.)कसडोल के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान राजस्व तहसीलदार कसडोल के द्वारा जारी ज्ञापन में कसडोल तहसील के समस्त कार्यरत ग्राम पटेलों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया और तहसीलदार कसडोल के उक्त आदेश के परिपालन के संगठन द्वारा सभी ग्राम पटेलों को निष्पक्ष एवं न्याय संगत और भाई भतिजावाद से परे सच्चाई एवं ईमानदारी के बदौलत जनहित में लोगों को शोषण मुक्त कार्य शैली में तहसीलदार द्वारा दिए गए अधिकारों का निष्ठा पूर्वक कार्य करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष दासन बंजारे, उपाध्यक्ष मलेच्छ राम पटेल, अध्यक्ष सोनाखान चन्द्रमणी चन्द्रा, अध्यक्ष सारंगढ़ धनीराम साहू ,अध्यक्ष तहसील भटगांव द्वारिका प्रसाद साहू केड़ार ,चन्द्रमणी मानिकपुरी उलखर, देवलाल बरेठ छुहीपाली, अमरनाथ कश्यप अध्यक्ष शिवरीनारायण, ईश्वर प्रसाद पटेल उपाध्यक्ष शि. ना.,अवध राम बनर्जी उपाध्यक्ष बिलाईगढ़, नारायण पटेल हटौद, मुकेश्वर प्रसाद वर्मा झबड़ी, भानूलाल कैवर्त सिनोधा , लक्ष्मण वर्मा छेछर, दाऊराम साहू पिकरी, पारसनाथ मिश्रा रानी मोहतरा, प्रकाश कुमार साहू मड़कड़ा, पंचराम पटेल नवापारा, दुर्गेश साहू बरपाली तथा मीडिया से आशीष पटेल प्रदेश महामंत्री छात्र संघ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें सभी को प्रशिक्षण के साथ कसडोल तहसील ईकाई का गठन किया गया जिसमें रामफल कश्यप को पदोन्नति प्रदान करते हुए कसडोल तहसील का सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भानूलाल कैवर्त, एवं सचिव प्रकाश कुमार साहू को चुन कर पदभार ग्रहण कराया गया। एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी ने करलध्वनि से स्वागत कर संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया गया तथा सभी को नये दायित्वों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई।