व्यापारी सेवा समिति राहौद के सदस्य को मिला राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान — सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नई पहचान

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH। मध्य भारत की प्रख्यात लोक भजन गायिका शहनाज अख्तर (Singer Shahnaz Akhtar) जांजगीर विधायक ब्यास कश्यप, (Janjgir MLA Beas Kashyap)  मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमर सुल्तानिया तथा ‘इसीका लाइफ फाउंडेशन’ के संस्थापक गोपाल शर्मा के करकमलों से व्यापारी सेवा समिति राहौद के सदस्यों को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

इन्हें भी पढ़े