मिनीमाता की 54 वीं पुण्यतिथि सतनामी समाज पलारी द्वारा मनाया गया
 
                (नीलकमल आजाद)
पलारी। सतनामी समाज की पहली महिला सांसद ममता मई मिनीमाता की 54 वीं पुण्यतिथि सतनाम भवन पलारी में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पी आर खूंटे ,अध्यक्षता नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा,विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद महेश्वर , प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के उपाध्यक्ष v राजमहंत सरजू प्रसाद घृतलहरे, सतनामी उत्थान एवम जागृति समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेश ढीढ़ी, सरपंच संघ अध्यक्ष चरण दास तेहरवंश,मत्स्य निरीक्षक वायल राबर्ट,संकुल स्रोत समन्वयक जीवन लाल जोशी ,पूर्व सरपंच खोजराम कोसले, एस सी एस टी छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष यशवंत बांधे थे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मिनिमाता जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया इसके पश्चात सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पी आर खूंटे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतनामी समाज की पहली महिला सांसद मिनिमाता की जीवन परिचय को विस्तार से बताया और कहा की हम सब को माता जी के बताए आदर्शों पर चलकर समाज और देश की उन्नति में सहयोग करें।मिनिमाता जी ने महिला उत्थान,बाल विकास,अस्पृश्यता निवारण,किसानों के लिए बड़े बड़े बांध बनाने की आधार शिला रखी । अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने अपने उद्बोधन में मिनिमाता जी के समाज और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने को प्रेरित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गा प्रसाद महेश्वर ने ममता मई मिनिमाता के जीवन परिचय देते हुए कहा की मिनिमाता जी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद थी उनके कार्यों से प्रभावित होकर उनको लगातार पांच बार सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में सहयोग करने वालो में माधव प्रसाद बांधे,नेमू सोनवानी,सतनामी समाज छत्तीसगढ़ isso के प्रदेश उपाध्यक्ष पार्षद हरीश गेंडरे,विक्रम राय,महेश बारले , संजय बंजारे, प्रेमिन ध्रुव,प्रीति मैडम,लता साहू,मोहर चतुर्वेदी वासनिक महेश्वर एवम पोस्ट मेट्रिक अजा कन्या छात्रावास,प्री मैट्रिक अजा कन्या छात्रावास, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास पलारी के सभी छात्र v छात्राएं का विशेष योगदान रहा ।



